Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale: हमें अपने रोजिन्दा जीवन मे बहुत सारे काम होते है। इन सभी काम के दरमियान हम अपना Airtel Sim का Number भूल जाते है। क्या आप भी अपना नंबर भूल गए है? अगर हा, तो आपको कोई चिंता करनेकी जरुरत नहीं है। आज हम इस पोस्ट मे Airtel Sim का नंबर पता कैसे करें वो जानेंगे।
किसीभी sim का number जानना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कुछ code की जरुरत पड़ेंगी। आप इस code की मददसे अपना number आसानीसे जान सकते है।
इसके लिए हमने निचे video भी दिया है। जिसमे आपको प्रैक्टिकल करके दिखाया गया है। आप ए पोस्ट पढकर या video देखकर बड़ी सरलता से अपने sim का नंबर पता कर सकते है।
Airtel Ka Number Kaise Nikale

Airtel का number जानने के लिए आप इन तीन USSD codes का इस्तेमाल कर सकते हो। पहला *282#, दूसरा *121*9# और तीसरा *121*2# कोड है। अगर आप इन तीन USSD कोड़ का इस्तेमाल अपने Dialer मे करते है तो आपको अपने sim का number पता चल जाएंगा। इन USSD कोड़ को enter करनेके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर अपना number दिखेंगा।
How to Know My Airtel Number
To find out your Airtel Number follow this steps.
सबसे पहले अपने phone का Dialer खोले।
Dialer मे 282#,121*9#, *121*2# कोड इंटर करें।
अब airtel sim से इस नंबर पर कॉल करें।
आपको अपना Airtel Sim का Number दिख जायेगा.
Airtel Ka Number Kaise Jane
ऊपर हमने जाना की Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale. इसी चीज को निचे video मे दिखाया गया है। अगर आपको दिक्कत आती है तो ए video देख सकते है। इसमें आपको प्रेकटिकल करके दिखाया गया है।
Mere Airtel Sim Ka Number Kya he
आपके Airtel Sim Ka Number क्या है वो सिर्फ आपही जान सकते हो। इसलिए आपको निचे दिए गए एयरटेल नंबर चेक कोड का इस्तेमाल करना होंगा।
आपको जिसका नंबर जानना है उसके फोन से आप कोड डायल करें। बादमे आपको उस फ़ोन की स्क्रीन पर sim का नंबर दिखाई देगा।
इसके लिए आपके फ़ोन मे network आना बहुत जरुरी है। अगर आपके फ़ोन मे network नहीं आ रहा है, तो आपको किसी दूसरी जगह पर जाकर इस कोड का इस्तेमाल करना होगा। यदि आपके पास दो sim है तो नंबर डायल करते वख्त Airtel सिम को सिलेक्ट करें।
एयरटेल नंबर चेक कोड 2022
Airtel का नंबर निकालने के लिए डायल करे ये कोड
- *1219#
- *282#
- *121*2#
आपके पहले 1219# कोड का इस्तेमाल करना है। इस कोड की मददसे 90% लोगोंको अपना number पता चल जाता है। अगर आपके लिए ए कोड काम ना करें तो आप *282# और *121*2# कोड़ की मदद से अपने airtel का number पता कर सकते हो।
अंतिम शब्द
अब आपको अपने Airtel सिम का नंबर पता चल गया होगा। अगर आपको अपना नंबर पता करनेमे कोई परेशानी हो रही है तो निचे comment करें। क्या आपको ए पोस्ट उपयोगी लगी ? ए पोस्ट अपने social media पर share करना मत भूले।