Top 10 Best Share Market Books In Hindi | बेस्ट शेयर मार्केट बुक्स हिंदी मे 2023

0

अगर आप शेयर मार्किट के बारेमे जानना चाहते, आप जानना चाहते है की यह काम कैसे करता है, इससे पैसे कैसे कमाए, अपना रिस्क कैसे कम करें, पैसे को कैसे सही से इस्तेमाल करें ओर इससे भी ज्यादा जो आपको जीवन मे सफल बना सकता है, तो आपको निचे दी गई Best Share Market Books In Hindi को जरूर पढ़ना चाहिए।

यहां हमने आपको वर्ल्ड की सबसे अच्छी ओर बेहतरीन कितनो के बारेमे बताया है। अगर आपको share market के बारेमे सही जानकारी नहीं है तो आपका पैसा डूब सकता है ओर आप कर्ज तले दब सकते हो। इससे अच्छा तो यह होगा की आप पहले इस फिल्ड की पूरी जानकारी इक्कठा करले ओर बादमे अपना पैसा इन्वेस्ट करें।

अगर आप बिगीनर हो तो या आप शेर मार्किट से पैसा कामना कहते हो तो आपको Best Book For Learning Share Market को जरूर पढ़ना चाहिए। निचे हमने आपको ऐसी कइ सारी बुक्स की लिस्ट दी है जो आपको शेयर मार्किट को अच्छे से समझने मे help करेंगी।

10 Best Share Market Books In Hindi

अगर आपको share market मे कमसे काम रिस्क पर ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट बनाना है तो आपको पहले इसके बारेमे पूरी जानकारी जानलेना जरुरी है। अगर आपको सभी प्रकार के शेयर मार्किट टिप्स ओर ट्रिक्स के बारेमे जानकारी चाहिए तो आपको निचे दी गई बुक्स को पढ़ना चाहिए।

Best 10 Share Market Books In HindiWriters of Share Market Books In Hindi
The Intelligent Investor Book In Hindiबेंजामिन ग्राहम
Rich Dad Poor Dad Book In Hindiरॉबर्ट टी कियोसाकी
इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचानAnkit Gala & Jitendra Gala
Buffett & Graham Se Seekhen share market में invest करनाआर्यमन डालमिया
कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करेंCNBC AWAAZ TV CHANNEL
Rich dad’s guide to investing book in HindiRobert t. kiyosaki
The Warren Buffett way book in HindiRobert g Hagstrom
The Psychology of money book in HindiMorgan Housel
Technical Analysis aur candlestick ki PahchanRavi Patel
ट्रेडनीति (कैसे बने सफल प्रोफेशनल ट्रेडर)Yuvraj S. Kalshetti  
List of Top 10 Best Share Market Books In Hindi

Rich Dad Poor Dad Book In Hindi

अगर आपको पैसे से पैसा कामना है, आपका पैसा आपके लिए काम करें ऐसा सिस्टम बनाना है ओर शेयर मार्किट की सभी ट्रिक्स को जानना है तो आपके लिए Rich Dad Poor Dad किताब सबसे अच्छी रहेगी। इसमें आपको सभी प्रकार की शेर मार्किट की जानकारी मिल जाएगी। यह एक बेस्ट सेलर बुक्स है। इसमें आपको बताया जाता है की आपको कैसे अपने पैसे से काम करवाना चाहते हो।

इंटेलीजेंट इन्वेस्टर (The Intelligent Investor Book)

किसीभी फिल्ड मे अगर आपको सफल होना है तो आपको उस पेर्टिकुलर फिल्ड मे महारथ हासिल करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको उसके बेसिक्स ओर एडवांस रूल्स की जानकारी होना बेहद ही जरुरी है।

इतेलीजेंट इन्वेस्टर को Best Book For Share Market In Hindi की लिस्ट मे सामिल करनेका मतलब यही था की हम अच्छेसे शेर मार्किट के बारेमे जन पाए।

इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान

इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान भी शेर मार्किट की काफ़ी अच्छी बुक है। इसमें आपको Intraday trading द्वारा शेर मार्किट से पैसा कमानेकी तकनिकी बताई गई है। Intraday trading एक प्रोसेस है जिसको follow करके आप भी पैसा कमा सकते हो।

इंस्ट्राड़े ट्रेडिंग बुक मे आपको Successful Intraday Traders की बाते सिखाई जाती है। इसमें आपको इंस्ट्राड़े की पूरी प्रोसेस कैसे काम करती है वह बताया जाता है।

Buffett & Graham Se Seekhen Share Market

हमरी Best share market books in Hindi की अगली बुक है Buffett & Graham Se Seekhen Share Market मे इन्वेस्ट करना।

इस पुस्तम मे आपको बताया गया है की कैसे आप स्मार्ट तरीके से शेर मार्किट मे इन्वेस्ट कर सकते हो। इसमें आपको बेंजामिन ग्राहम के अनुभव बताए गए है। इस बुक मे आपको बेंजामिन ग्राहम के द्वारा कई उदाहरण के साथ शेर मार्किट मे सफल होने के तरीके बताए गए है।

कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करें

अगर आप भारत मे रहते हो तो आपके लिए कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करें बुक सबसे अच्छी होंगी। इसमें आपको बताया गया है की कैसे एल नार्मल व्यक्ति अपनी सूज बुझ से लाखो ओर करोडो रुपे बना सकता है। इस बुक मे आपको ऐसी शेयर मार्किट की बाते जाननेको मिलेगी जो आपको कही ओर जाननेको नहीं मिलती।

Rich dad’s guide to investing book in Hindi

रॉबर्ट टी कियोसाकी के द्वारा एक बेहद ही अच्छी किताब लिक्खी गई है, जिसका नाम Rich dad’s guide to investing है। इसमें आपको रॉबर्ट टी कियोसाकी के पर्सनल एक्सपीरियंस के बारेमे बताया गया है। जिसमे आपको बताया गया है की आप कैसे थोड़े पैसे के साथ शेयर मार्किट मे इन्वेस्टमेंट कर सकते है।

यब एक बेहतरीन बुक है जिसमे हम सभी को बताया जाता है की हम अपने सेविंग से नहीं अपनी इन्वेस्टमेंट स्किल से एक हैप्पी लाइफ जी सकते है।

The Warren Buffett way Book in Hindi

अगर आपको Warren Buffett की सभी investing strategies के बारेमे जानना है तो आप The Warren Buffett way बुक को पढ़ सकते है। इसमें आपको बताया जाता है की आप कैसे Warren Buffett की स्ट्रेटेजी को फॉलो करके अमीर ओर कामयाब बन सकते हो। अगर आपको Warren Buffett जो काफ़ी कमियाम शेर मार्किट ऐनालिस्ट है, उनकी ट्रिक ओर प्रोसेस जननी है तो आप Warren Buffett की किताब को पढ़ सकते है।

The Psychology of Money Book in Hindi

ज्यादातर लोगोकी सोचते है की वो किसीभी तरह अपना पैसा शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट करके ज्यादा से ज्यादा ओर जल्दी मोटा पैसा बना ले। लेकिन जब बात सही तरीके ओर अप्प्रोच की आती है तो आपको अपने पैसे कहिभी इन्वेस्ट करने से पहले आपको पैसे की साइकोलॉजी को समझना जरुरी है।

अगर आपको पता चल गया की पैसा कैसे काम करता है ओर आप कैसे अपने पैसे का सही इस्तेमाल कर सकते हो तो आपको The Psychology of Money बुक को जरूर पढ़ना चाहिए।

Technical analysis aur candlestick ki Pehchan

अगर आप शेयर मार्किट मे टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी लेना चाहते हो तो आपको Technical analysis aur candlestick बुक को जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि शेयर मार्किट मे कई सारी टेक्निकल चीजे होती है ओर इसको समझने के लिए आपको सही टेक्निकल एनालिसिस करना आना बेहद ही जरुरी है।

अगर आप भी अपनी टेक्निकल एनालिसिस स्कील को बढ़ाना चाहते है तो आप Technical analysis aur candlestick ki Pehchan बुक जरूर पढ़े। इसके बाद आपको सभी छोटी बड़ी टेक्निकल चीजों के बारेमे पता चल जाएगा।

ट्रेडनीति – Stock Market Best Book in Hindi

युवराज कलसेट्टी द्वारा शेयर मार्किट के ऊपर एक बुक लिखी गई है। जिसका नाम ट्रेडनीति है। इसमें आपको नार्मल भाषा मे उदाहरण के साथ शेयर मार्किट की बाते समजाई जाती है। अगर आपको भी समझना है की शेयर मार्किट मे सभी चीजे काम कैसे करती है तो यह बुक आपके लिए बेहतर साबित होंगी।

यदि आपको शेयर मार्किट के अलावाह दूसरे मार्किट की जानकारी चाहिए तो इस बुक me आपको वह भी मिल जाएंगी। इसमें आपको सभी मार्किट काम कैसे करते है उनकी जानकारी दी गई है। इसलिए आपको एकबार ट्रेडनीति बुक को जरूर पढ़ना चाहिए।

Best Share Market Books In Hindi के अंतिम शब्द

आज हमने यहां बहोत सारी शेयर मार्किट से जुडी books को देखना। जिसमे आपको शेयर मार्किट से जुडी बेहद ही अनोखी ओर इम्पोर्टेन्ट माहिती दी गई है। अगर आप भी शेयर मार्किट me कुछ करना चाहते है, अपनी पहचान बनाना चाहते है, पैसे कमाना चाहते है और एक कामयाब व्यक्ति बनना चाहते है तो आपको Best Book for Stock Market beginners in Hindi मेसे कोई एक बुक तो जरूर पढ़ानी चाहिए।

मे आशा करता हु की आपको हमरी शेयर मार्किट बुक की लिस्ट पसंद आई होंगी। यहा हमने शेयर मार्किट की हजारों books मेसे सबसे अच्छी ओर सबसे ज्यादातर इफवक्टिव books के बारेमे बताया है। आप चाहे तो आप इन books को ऑनलाइन पढ़ सकते है ओर खरीद भी सकते है।

Previous articleReferral Code का हिंदी मे मतलब क्या हैं औऱ प्राप्त कैसे करें 2023
Next articleDream11 Prediction Telegram Channels Group and Links 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here