हेलो friend, क्या आपका किसीने दिल दुखाया है? क्या किसीने अपको पहले वादा किया था वो तोड़ा है? क्या आपके साथ धोका हुआ है? अगर हा, तो यहापे हमने “Bharosa todane vali shayari” दी है। जिसका इस्तेमाल आप अपने साथी या कोई अन्य व्यक्ति को आपकी फिलिंग बताने के लिए कर सकते हो।
प्यार, भरोसा, विश्वास, वादा, दिल ए सभी चीजे काफ़ी नाजुक होती है। इनमेसे कोइभी चीज एक बार टूट जाए तो फिरसे ठीक नहीं हो सकती। किसीभी इंसान का दिल और प्यार एक बार टूट जाए तो वो फिरसे पहले जैसा नहीं हो सकता। बहोत मेहनत करनेपर भी ए सभी चीज ठीक नहीं हो सकती।
भरोसे के ऊपर कई मूवी, सीरियल और वीडियो बने है। अगर पति पति का रिश्ता हो या दोस्ती का, इसके बिना हर रिश्ता फीका है। अगर आपके बीचमे ए चीज नहीं होंगी तो कोईभी रिश्ता लम्बे समय तक नहीं टिक सकता।
भरोसा एक ऐसा शब्द है जो काफ़ी महत्वपूर्ण है। कोईभी रिश्ता हो, वो सिर्फ और सिर्फ भरोसे पर ही कायम रहता है। कोईभी रिश्ता बिना भरोसेके आगे नहीं बढ़ सकता। अगर अपको अपना रिश्ता मजबूत करना है तो अपनी अंडरस्टैंडिंग बढ़ानी पढ़ेंगी। ए काफ़ी नाजुक चिज है, जो शक के बिनाह पर टूट सकती है। काफ़ी लोगोके घर इस शक की वजह से बर्बाद होगए है। ऐसा कुछभी होता ही नहीं फ़िरभी लोगोंको लगता है वो व्यक्ति मुझसे दगा कर रहा है।
Bharosa Todana Shayari in Hindi

लोगों के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पे शक है और,
अपने शक पे भरोसा है।
लोगों के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पे शक है और,
अपने शक पे भरोसा है।
हम समझदार भी इतने हैं,
के उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनके दिवाने भी इतने,
के फिर भी यकीन कर लेते हैं।
मैंने तुम पर भरोसा किया,
पर तुमने मुझे धोखा दिया,
अब किसी और पे ना भरोसा होगा,
और ना किसी से दोबारा प्यार होगा।
किसी पर इतना विश्वास रखो,
कि कोई उसे तोड़ ना पाए,
चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,
रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए।

जानकार उनको है इस बात को जाना हमने,
किस कदर पलटते हैं,
यह खुद को दोस्त कहने वाले।
विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है।
बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर
में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं
यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग
भगवान बदल दिया करते हैं
सब पर भरोसा है,
पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो,
वहीं खड़ा कातिल है।
आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,
कहते हैं जो भरोसा करो हम पर,
अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं।
समुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठे,
कल वो डुबा कर हमें किनारा कर बैठे।
अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैं,
और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता हैं।
एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है,
हँस रही है क़िस्मत,
फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा है।
हर मुसीबत में मैं तेरे साथ हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं, मैं आत्मविश्वास हूँ.
कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में…
कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं…
Vishvaas Todane Wali Shayari
ईमानदार व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए,
कभी भी उसका विश्वास नही तोडना चाहिए.
लोगो के पास बहुत कुछ हैं,
मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक हैं और
अपने शक पे भरोसा हैं…

जमाने का यही दस्तूर है निभाते रहो,
दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहो,
खुदा तुम्हारा साथ हमेशा देगा
तुम सबका साथ सच्चे दिल से निभाते रहो.
जिनका आस्था ईश्वर पर होता है,
वो जीवन में उदास नहीं होता है.
शक की कैची से अगर विश्वास का धागा काटेगा,
तो दिलों में पलने वाली मोहब्बत कौन बाटेगा.
खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं
अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त
जब तक हम तेरे साथ हैं.
जिन्हें फ़िक्र थी कल की, वो रोयें रात भर,
जिन्हें यकीन था रब पर वो सोयें रात भर…
जब दोस्ती में सम्मान और विश्वास होता है,
तब यह रिश्ता हर रिश्तें से गहरा एहसास होता है.

चाहत हमारी वो समझ नहीं पायें,
आँखों में छिपी बातें वो पढ़ नहीं पायें,
मालूम है उन्हें वो जान है हमारी
पर हम पर वो भरोसा कर नहीं पायें.
बिना दिल के प्यार नहीं खिलता,
बिना सच्चाई के विश्वास नहीं मिलता,
कुछ तो अच्छाई हम में जरूर होगी
वरना आप जैसा दोस्त हमें नहीं मिलता.
हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं…
मोहब्बत करने वालों के दिल टूट ही जाते है,
हाथ अक्सर हाथों से छूट जाते है,
जिनकी वफा पर होता है भरोसा,
अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं.
ना छुपाना कोई बात दिल में हो अगर,
रखना थोड़ा भरोसा हम पर,
हम निभायेंगे दोस्ती का रिश्ता इस कदर
कि भुलाने पर भी न भुला पाओगे जिन्दगी भर.
मालिक पर भरोसा रख
अपने गमों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे पे चल के आएगा,
रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर.
Vada Todane vali Shayari
“विश्वास” एक छोटा “शब्द” हैं,
इसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता हैं,
सोचो तो एक मिनट लगता हैं,
समझो तो दिन लगता हैं,
पर साबित करने में तो “जिन्दगी” लग जाती हैं
जो चाहे वो पा लेता है इंसान,
विश्वास में इतना दम होता है,
जो इंसान को ईश्वर देता है
वो कभी भी कम नहीं होता हैं.

जो आप पर आँखें बंद करके विश्वास करता हो,
उसको कभी भी धोखे में मत रखना…
जिन्दगी में तीन चीजें कभी
मत तोड़ो…
Trust, Promise
और किसी का दिल…
हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना.
विश्वास तोड़ना शायरी
यकीन था हमे उन पर,
तोड़ दिया उन्होंने भरोसा हँस कर,
उन्होंने सोचा भी नहीं
क्या गुजरेगी इस दिल पर.
दिल तोड़ देना हमारी आदत नहीं,
दिल हम किसी का दुखाते नहीं,
विश्वास रखना मेरी वफा पे
दिल में बसाकर हम किसी को भुलाते नहीं.
विश्वास में जब विष मिल जाता है,
रिश्ता कितना भी मजबूत हो टूट जाता है.
नसीब से ज्यादा भरोसा किया तुम पर,
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गये.
जो खास हो उसी पर विश्वास होता है,
तोड़ना मत, दिल में दर्द का एहसास होता है.

जो ईश्वर पर विश्वास करके जीते है,
वो लोग अपने जीवन में खुश होते है.
किसी का विश्वास तोड़ना नहीं चाहिए,
और टूट जाएँ तो फिर जोड़ना नहीं चाहिए.
विश्वासघात पर शायरी
अजीब फ़ितरत रखते हो,
झूठ बोलकर विश्वास की बात करते है,
और जो विश्वास करे
उससे विश्वासघात करते हो.
तुम गैरों से धोखा खाने की बात करते हो,
यहाँ तो अपने ही अपनों से विश्वासघात करते है.
विश्वास और धोखा शायरी
अगर तुम खुद से ज्यादा किसी पर विश्वास करते हो,
तो तुम धोखा खाने के लिए भी तैयार रहो.
ये कैसा हवा का झोका आया है,
मैने तो विश्वास करके धोखा खाया है.
Umeed Todane vali Shayari
यूँ तो हर शाम उमीदों में
गुज़र जाती है
आज कुछ बात है जो
शाम पे रोना आया !!
ज़्यादा उम्मीद मत लगा
इंसान ही तो है
थोड़ा फासला भी रख
दुनिया ही तो है !!

तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है
है सनम हम तो सिर्फ
तुमसे प्यार करते है !!
उलझनों और कश्मकश में
उम्मीद की ढाल लिए बैठै हैं
ए जिंदगी तेरी हर चाल के
लिए हम दो चाल लिए बैठे हैं !
आधे दुखः गलत लोगों से
उम्मीद रखने से होते है
और बाकी आधे सच्चे लोगों
पर शक करने से होते है !!
ज़िन्दगी वही है जो हमने आज जी ली
कल जो जिएंगे वो उम्मीद होगी !!
इतना भी मत रुठ मुझसे
कि तुझे मनाने की उम्मीद
ही खत्म हो जाए !!
तेरे जहान में ऐसा नहीं
कि प्यार न हो
जहाँ उम्मीद हो इसकी
वहाँ नहीं मिलता !!

ना पूछना कैसे गुज़रता है
पल भी तेरे बिना
कभी देखने की हसरत में
कभी मिलने की उम्मीद में !!
करते नहीं वफ़ा आज कल लोग
इश्क़ में भी साहिब
तो भला उम्मीद अपने पन की रखना
किसी से कहा की समझदारी है !!
जिस्म का आखिरी मेहमान बना बैठा हूँ
एक उम्मीद का उन्वान बना बैठा हूँ
वो कहाँ है ये हवाओं को भी मालूम है मगर
एक बस में हूँ जो अनजान बना बैठा हूँ !!
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!!
यूँ तो हर शाम उम्मीदों में गुज़र जाती थी
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया !!
लो आज हमने तोड़ दिया
रिश्ता-ए-उम्मीद
लो अब कभी गिला न
करेंगे किसी से हम !!
यहां दी गई सभी भरोसा तोड़ने वाली शायरी को आप अपने whatsapp और फेसबुक मे share कर सकते है।अगर अपको ए पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है।