अगर आप स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होना चाहिए की Call Barring क्या होता हैं, Call Barring Meaning in Hindi क्या है। हमारे स्मार्ट फ़ोन मे बहोत सारे ऐसे फीचर होते है जिके बारेमे हमें पता नहीं होता। अगर आपको भी कॉल बेरिंग के बारेमे जानना है की यह क्या है ओर इसे कैसे इस्तेमाल करते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
हम सभी के फ़ोन मे Call Barring का ऑप्शन होता ही है। लेकिन कम जानकारी की वजह से हम इसका इस्तेमाल नहीं करते। कइ सारे लोग इसका इस्तेमाल अपने फ़ोन मे करते है, लेकिन जिनको इसके बारेमे पता नहीं होता वह इसका इस्तेमाल नहीं करता।
अगर आपको भी जानना है की Call Barring क्या होता हैं, What is Call Barring In Hindi, कॉल बारिंग ऑप्शन को ऑन ऑफ़ कैसे करे?, how to turn on or off call barring, कॉल बारिंग का Default Password क्या होता है? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। हमने यहां आपको इसके बारेमे सारी जानकारी दी है।
Call Barring क्या हैं? (Call Barring Meaning In Hindi)

Call Barring का मतलब होता है आने वाली ओर जाने वाली सभी कॉल को रोकना। इसकी वजह से आप आपने फ़ोन मे आनेवाली ओर जाने वाली सभी कॉल्स को बंध कर सकते है। इसकी मददसे आप इंटरनेशनल कॉल और Roming Call भी रोक सकते है।
अगर आप चाहे की आपके फ़ोन से कोई फ़ोन ना करपाए ओर सिर्फ आपके फ़ोन मे कॉल्स आऐ, तो आप outgoing call barring कर सकते है। यदि आप चाहे की आप दुसरो को फ़ोन करपाए लेकिन कोई आपको call ना करपाए, तो इसके incoming call barring कहते। आप अपने हिसबसे कोईभी सेटिंग कर सकते है। अब आपको पता चल गया होगा की Call Barring Meaning in hindi क्या होता है?
अगर आपको कोई अंजान नंबर से बार बार call कर रहा है तो आप Incomming Call barring कर सकते है। इसकी मदद से जब वह व्यक्ति आपको परेशान करने के लिए फ़ोन करेगा तो उसका फ़ोन नहीं लगेगा। इस प्रकार आप Incomming Call, outgoing call ओर International call Barring कर सकते है।
Call Barring के फायदे
- अगर आप किसी जरुरी कम मे है ओर आप नहीं चाहते की कोई आपको इस समय फ़ोन करें, तो आप Incoming Calls को block कर सकते है।
- अगर आप एक स्टेट से दूसरे स्टेट मे जा रहे है तो आप Roaming Charges को barring कर सकते है। इसकी वजह से आप Roaming Charges से बच सकते है।
- अगर आप नहीं चाहते की आपको International call आए तो आप International को block कर सकते है।
- अगर आपको कोई व्यक्ति बार बार फ़ोन करके परेशान कर रहा है तो आप incoming call को block कर सकते है।
Call Barring के मुख्य प्रकार (Types Of Call Barring In Hindi)
Call barring के मुख्य 4 प्रकार है। All Incoming Calls, All Outgoing Call, International Outgoing Calls, ओर Incoming Calls While Roming.
- All Incoming Calls
- All Outgoing Calls
- International Outgoing Calls
- Incoming Calls While Roming
All Incoming Calls barring की मददसे आप अपने फ़ोन पर आने वाली सभी कॉल्स को block कर सकते है। All Outgoing Calls barring की मददसे आप अपने फ़ोन से जाने वाली सभी कॉल्स को block कर सकते है। International call barring से आप अपने फ़ोन मे आने वाली सभी International को रोक सकते है। Incoming Calls While Roming के द्वारा जब आप बात कर रहे है उस समय आने वाली सभी कॉल्स को रोक सकते है।
फ़ोन में Call Barring को ऑन ओर ऑफ़ कैसे करे

अगर आपको कॉल बेरिंग का ऑप्शन ऑन करना है तो आप निचे दिए गए steps को follow कर सकते है।
- अपने फ़ोन मे Dialpad ओर call keypad ओपन करें।
- यहां आपको ऊपर या निचे सेटिंग या तीन लाइन का ऑप्शन मिलेगा।
- सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें ओर स्क्रॉल डाउन करें।
- यहां आपको Advance Setting का ऑप्शन मिलेगा, उसपर click करें।
- इसके अंदर निचे आपको Call Barring का ऑप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक करें।
- अब आपको अपना SIM सिलेक्ट करना है जिसमे आप कॉल बेरिंग करना चाहते हो।
- इसके बाद आपको Incoming, Outgoing, International, When Roaming मेसे कोई ऑप्शन सिलेक्ट करना है।
- बादमे आपसे पासवर्ड मांगेगा। आपको 0000 पासवर्ड डालना है। यह सभी के फोन मे बाई डिॉल्ट रहता है।
- पासवर्ड डालने के बाद ok पर क्लिक करें। ओर अब आपका call Barring on हो जाएगा।

Call Barring का पासवर्ड कैसे चेंज करते है
सभी फ़ोन मे Change Barring Password 0000 रहता है। इसलिए आपका भी पासवर्ड 0000 होगा। अगर आपको यह दिफोल्ट पासवर्ड बदलना है तो निचे दिए गए तरीकेसे बदल सकते है।
- Change Barring का ऑप्शन ओपन करें।
- यहां आपको Change Barring Password change का ऑप्शन मिलेगा, उसपर click करें।
- अब आपको करेंट पासवर्ड एंटर करना है, जो 0000 होगा।
- यह पासवर्ड एंटर करने के बाद आपको नया पासवर्ड पसंद करनेका ऑप्शन मिलेगा।
- अब आप अपने हिसाबसे पासवर्ड सेट कर सकते है।
- पासवर्ड सेट करने के बाद सेव सेटिंग पर click करना है।
अगर आप ऊपर बताए गए सभी steps को follow करते है तो आपका Change Barring Password बदल जाएगा।