अगर आपको Film Director बनना है ओर आप इस फिल्ड मे नए हो तो आपके मन मे ढेर सारे सवाल आ रहे होंगे. जेसेकी Film Director बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए? इसके लिए आपको किस चीज की आवश्कता पड़ेगी? इसके लिए कोनसा कोर्स करना चाहिए? कोर्स की फीस कितनी होती है? कोर्स कहासे करें? फ़िल्म डायरेक्ट बननेमे कितना टाइम लगेगा? इसमें करियर है की नहीं? हम किस किस फिल्ड मे काम कर सकते है?
अगर आपके मनमे भी यह सवाल आ रहे है तो फ़िक्र करनेकी कोई जरुरत नहीं है। हमने निचे इन सभी सवालों के जवाब विस्तार मे दिए हुए है। इसे पढ़ने के बाद आपको क्लियर हो जाएगा की आपको क्या करना है ओर कैसे करना है। एक नए व्यक्ति के मनमे इन सभी सवाल का आना आम बात है। आपको आपके सभी प्रश्नों के उतर यहां मिल जाएंगे।
Table of Contents
Film Director kaise bane -फिल्म डायरेक्टर कैसे बने
फ़िल्म डायरेक्टर के लिए पहली ओर सबसे जरुरी चीज है क्रिएटिविटी। अगर आपमें यह एक स्किल बहोत अच्छी है तो आप आसानीसे फ़िल्म डायरेक्टर बन सकते है। एक फ़िल्म ओर शो को बनने के लिए सबसे ज्यादा क्रिएटिविटी की जरुरत पडती है। इसकी वजह सेही निर्धारित होता है की आपका काम दुसरो से कितना अलग है।

यह तो हमने स्किल की बात करली। इसके अलावाह आपको बहोत सारी दूसरी टेक्निकल ओर थियोरिटीकल चीजों की जानकारी की जरूर पड़ेगी। इसके लिए आप film Institute के एक बढ़िया Film Direction का Course कर सके है।
सभी डायरेक्टर अपना अपना कॅर्स करके फ़िल्म बनाते है। इसके लिए जरुरी नहीं है की आप ग्रेजुएट हो। अगर आपके पास सामन्य नॉलेज है ओर बेसिक चीज की जानकारी है तो आप यह कॅर्स कर सकते है। इसके लिए आपको इस फिल्ड मे इंट्रेस्ट होना चाहिए।
यह जरुरी नहीं है की फ़िल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको कोर्स करना ही पड़ेगा। हमरे फ़िल्म इडस्ट्री मे ऐसे कई सारे फेमस डायरेक्टर है जिन्होने अपने काम से लोगोका दिल जीत लिया है.
कॅर्स करना सभी लोगोके लिए फायदे मंद नहीं होता। कई लोग गरीब ओर मिडल क्लास फॅमिली से आते है। उनके लिए कोर्स की फीस दीपाना बहुत मुश्किल होता है।
आप अपने स्टडी या 12वी के बाद Assistant Directorका काम कर सकते है। इसके लिए आपको दूसरे डायरेक्टर की जरूरत पड़ेगी। आपको उसके निचे काम करना होगा। बादमे आप धीरे धीरे सारा काम सिख कर अपनी फ़िल्म को डायरेक्ट कर सकते है।
Film Direction Course

फ़िल्म इड़ास्ट्री मे बेहतरीन तरीके काम करने के लिए आप डिप्लोमा इन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्शन ओर पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म डायरेक्शन कॅर्स को कर सकते है। यह कोर्स नॉर्मली सभी डायरेक्ट प्रेफर करते है। इसके अलावाह भी कई सारे डिफरेंट कोर्स होते है।
इन सभी कोर्स मे आपको अलग अलग चीजे सिखने के लिए मिलती है। कोर्स का एक बेनिफिट यह रहता है की आपको दूसरे की नॉलेज डायरेक्ट मिल जाती है।
आप ऊपर बताए कोर्स के इलावा बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग, बीएससी इन सिनेमा, मास कॉम्युनिकेशन कोर्स भी कर सकते है। इसके इलावा आप सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म डायरेक्शन, डिप्लोमा इन फ़िल्म प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन, ओर पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्शन कोर्स भी कर सकते है।
इन कोर्स को करने के लिए आपको अलग अलग क्वालिफिकेशन की जरुरत पड़ेगी। इनमेसे 90% कोर्स आप 12वी ओर ग्रेज्यूऐशन के बाद कर सकते हो। कोर्स के लिए आपको इंस्टिट्यूट मे ज्वाइन होनेकी जरुरत भी पड़ेगी। कई सारे कोर्स ऐसीभी है जिसे आप ऑनलाइन कर सकते हो।
Film Direction Course free
सभी कोर्स की प्राइस अलग अलग होती है। इन सभी कोर्स को करने के लिए आपको 6 महीने से 3 साल का समय लग सकता है। किस कोर्स मे कितना समय लगेगा वह कोर्स पर निर्धारित करता है। ज्यादातर कोर्स 6 महीने से 1 साल के अंदर खत्म हो जाते है ओर इनकी कीमत 40 हजार से 80 हाजर रहती है। दूसरे कोर्स की कीमत 1 लाख से 2 लाख रहती है, जिसमे आपको ज्यादा समय लगेगा।
Institute for Film Direction Course
- Parisha Acting Studio
- Parisha Acting Studio
- Affix Films Production
- P. Chaudhary Film Pvt Ltd
- D. Livewires The Media Institute
- V. Lifeok Film & TV Acting Academy
- LJ Institute Of Media & Communications
- Theatre & Media Centre
ऊपर आपको कुछ अच्छे Institute के नाम दिए गए है।
Scope in Film Director
Film Director मे बहुत स्कोप है। जैसे जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे लोगो को फ़िल्म, टीवी शो, वीडियो कॉन्टेक्ट इत्यादि जैसी एंटरटेनमेंट की चीजों की चाहत भी बढ़ रही है। लोगोंको एंटरटेनमेंट करना बहोत पसंद है। इसके लिए लोग पैसे देकर मूवी देखने जाते है। इसके आलावा netflix जैसी वेबसाइट को पैसे देकर ऑनलाइन वेब सीरीज भी देखते है। सिर्फ यही नहीं एक अच्छा वीडियो बनने के लिए भी डायरेक्टर की जरुरत पडती है। Youtube, hulu, ओर बहोत सारे वीडियो प्लेटफार्म है जहा अच्छा वीडियो डायरेक्ट करने के लिए आपको बहोत अच्छे पैसे मिल सकते है।
कई लोग ऐसे है जो यूट्यूब पर वीडियो डायरेक्ट करनेकी जॉब करते है। अगर आप अच्छे youtubers के साथ काम करते हो तो आपको फ़िल्म से भी ज्यादा प्रॉफिट मिल सकता है। इसलिए हम यह कह सकते है की फ़िल्म डायरेक्ट की फिल्ड मे बहुत स्कोप है।
Work options for Film Director
- Filmmaker jobs
- Film Video Editor jobs
- Video Director jobs
- Film Producer jobs
- Television Director jobs
- Junior Compositor jobs
- Documentary Filmmaker jobs
- Visual Effects Supervisor jobs
ऊपर आपको कई सारी जॉब्स के नाम दिए गए है। इसके अलावाह भी बहोत सी ओर जॉब्स है जगा फ़िल्म डायरेक्टर काम कर सकता है।
क्या आपको यह कोर्स करना चाहिए?
इसका जवाब आप पर निर्धारित है की आपको कोर्स करना है की नहीं। इसके लिए आपको पहले अपने बारेमे सोचना होगा। आपके अलावाह ओर कोई अच्छे तरीके नहीं डिसाइड कर सकता की आपको कोर्स करना है की नहीं।
एक गरीब इंसान के लिए 40 हजार से 80 हजार दे पाना बहोत ही मुश्किल होता है। कोर्स मे आपको जो चीजे सिखाई जाएंगी उसे आप दूसरे डायरेक्ट के पास से सीखना पड़ेगा। इसके लिए आपको अच्छा डायरेक्टर खोजना पड़ेगा। आपको अगर अच्छा डायरेक्टर मिलता है तो आप आसानीसे सभी चीज सीख पाएंगे।
कई लोग जिन्हे डायरेक्टर नहीं मिलते, जिनके लिए डायरेक्टर खोज पाना कठिन है, वह लोग कोर्स को खरीद सकते है। आपको कोर्स मे सभी चिंजे सिखने को मिलेगी।
आपको इसके लिए एक अच्छे इंस्टिट्यूट की जरुर पड़ेगी। आप चाहे तो अपने आस पास कोई अच्छा इंस्टिट्यूट ढूंड सकते है। अगर आपके आस पास कोई इंस्टिट्यूट ना हो तो आप ऑनलाइन भी कोर्स कर सकते है। ऑनलाइन भी कई सारे कोर्स उपलब्ध है जो अच्छे ओर फिल्ड के नॉलेजेबल लोको द्वारा बनाए गए है।
आपको अपनी पसंद के मुताबिक काम करना है ओर देखना है की आपको कोनसा तरीका अच्छा लगता है।