p p p haryana | हरियाणा परिवार पहचान पत्र | Haryana Mera Parivar Pehchan Patra  | परिवार पहचान पत्र Apply online | PPP Haryana Portal | parivar pehchan patra haryana download

हरियाणा मे रहने वाले निवासी नागरिक के लिए हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र योजाना लागु की है। हरियाणा मे 54 लाख से ज्यादा लोग रहते है। यह परिवार पहचान पत्र योजना उनके लिए है। PPP Haryana योजना केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए आधार कार्ड जैसी है है। इसमें आपके बारेमे सारी इनफार्मेशन होंगी।

हरियाणा सरकार ने ईस योजना को निकला है, जिससे हरियाणा मे रहने वाले सारे लोगो एवं परिवार का रिकॉर्ड उनके पास रहे।

Parivar pehchan patra (PPP Haryana) की शरुआत 2020 मेसे हो गई थी। इसमें आपको haryana parivar pehchan patra status check, parivar pehchan patra haryana download मिलेगा। इसमें आपके परिवार का 12 नम्बर का कोड बनजाता है। जो आपके लिए id का कम करेंगा।

निचे हमने Parivar pehchan patra (PPP Haryana) के बारेमे महत्वपूर्ण जानकारी दी है। यदि आपको ईस योजाना के बारेमे नहीं मालूम के ये क्या है, कैसे रजिस्ट्रेशन करें, कैसे लॉगिन करें तो कोई बात नहीं है। हमने आपको यहापे रजिस्ट्रेशन ओर लॉगिन करना बताया है। यहापे हमने आपका स्टेटस कैसे चेक ओर डाउनलोड करते है वह भी बताया है।

PPP haryana Latest Update

किसीभी राज्य मे रहने वाले परिवार की जानकारी कागज मे रखना काफ़ी मुश्किल कम है। सभी परिवार के पास राशन कार्ड तो होता है लेकिन उनमे सही इनफार्मेशन नहीं मिलती। क्युकी रेशन कार्ड लोग बहुत समय बाद अपडेट करते है इसी वजह से उसमे लोगो की संख्या एवं उम्र मे फर्क दिखने को मिलता है।

Parivar pehchan patra योजना मे हरियाणा मे रहने वाले परिवार की जानकारी ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। जिसमे हरियाणा के सभी परिवार की जानकारी डिजिटली स्टोर होंगी। जिसकी वजह से सरकार के पास सही इनफार्मेशन रहेगी जिसका वह आसानीसे उपयोग कर पाए।

PPP Haryana Registration

अगर आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना मे रजिस्ट्रेशन करना है तो कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो हमने निचे बताए है। आप ब्लॉक कार्यालय, स्कूलों, राशन डिपो के द्वारा ppp haryana मे सामिल हो सकते है।

  • आपको अटल सेवा केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, स्कूलों, राशन डिपो मे जाना है।
  • वहां आपको एक फॉर्म दिया जाएंगा।
  • ईस फॉर्म मे आपको आपकी सारी इनफार्मेशन डालनी है।
  • आपका नाम, नम्बर ओर पता जैसी सारी जानकारी भरनी है।
  • फॉर्म कम्पलीट होनेके बाद अधिकारी ppp haryana portal मे login करके आपकी इनफार्मेशन अपडेट कर देगा।

PPP Haryana Document

  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बीपीएल कार्ड धारको राशन कार्ड (अगर आप हो तो)
  • दिव्यांग या फिजिकली हैंडिकैप्ड का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • परिवार के पहचान पत्र  दस्तावेज़

PPP Haryana Login

Parivar pehchan patra haryana मे login करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें।

  • सबसे पहले meraparivar.haryana.gov.in को खोले।
  • आपको ppp hariyana के होम page मे जाना है।
  • यहापे आपको login का बटन मिलेगा।
  • ईस बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी रिक्वायर्ड डिटेल इंटर करें ओर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

सबमिट के बटन को दबाते ही आप ppp haryana login हो जाएंगे। Login करने से पहले आपका रजिस्ट्रेशन ppp पोर्टल मे हुआ होना चलिए। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो यह login page नहीं चलेगा।

PPP haryana download कैसे करे

parivar pehchan patra haryana download काने के लिए आपको csc डिजिटल पोर्टल मे जाना होगा। आप ईस portal के द्वारा अपना ppp harayana को डाउनलोड कर सकते है।

वहां आपका id नंबर ओर आधार कार्ड मागेगा। आपको सभी इनफार्मेशन दाखिल करनी है। इसकी मददसे आप ppp haryana login होगा। उसके बाद आपको अपनी डिटेल्स दिखेंगीं। यदि यह आपकी इनफार्मेशन है, आपने सही id नंवर दाखिल किया है तो आप आसानीसे इसे डाउनलोड कर सकते है। यदि आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो आपकी कोईभी जानकारी दिखेंगीं नहीं। इसलिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरुरी है।

PPP haryana कहा कहा काम आता है

  • शहरी निकाय विभा  
  • रोज़गार विभाग 
  • वित् विभाग
  • स्वास्थ्य विभाग
  • हाउसिंग बोर्ड
  • पशुपालन और डेरी उद्योग मे  
  • स्कूल शिक्षा हरियाणा बोर्ड
  • HLWB
  • पुलिस विभाग
  • खेल और युवा मामले

इसके अलावाह भी PPP haryana ज्यादा जगह पर कम आता है। अगर आप हरियाणा के निवासी है तो आपको PPP haryana मे login करना चाहिए। इसके लिए आपको इसके स्थान पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होंगा। वहां आप एक फॉर्म भरकर आसानीसे ईस योजना मे भग ले सकते है।

x