Jan Suchna Portal Rajasthan 2023 : Jan Suchna Portal राजस्थान कैसे खोले

0

jan Suchna Portal Rajasthan | जन सूचना पोर्टल | jan suchna portal 2021 | जन सूचना पोर्टल में शामिल लाभ | jansoochna.rajasthan.gov.in | JanSuchana Rajasthan

13 सितम्बर 2019 मे मुख्यमंत्री शोक गहतोल जी द्वारा jan Suchna Portal Rajasthan को लॉन्च किया गया था। इसका मुख्य उदेश्य था की सभी लोगो के पास सरकारी योजाना ओर सूचना को पहोंचाया जाय। ऑफलाइन मे सभी लोगो के पास नई योजना ओर स्कीम की जानकारी नहीं पोहचती। लेकिन आज सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है, इसकी वजह से उनके मोबाइल तक पोहाना बहुत आशाना हो गया है।

Jio आने के बाद भारत मे 70% मोबाइल यूजर बढे है। जिसकी वजह से पुरे देश मे सभी चीजे डिजिटल होने लगी है। इससे लोगो के पास कम मेहनत पर सारी इनफार्मेशन उपलब्ध हो जाती है। ऐसा ही कुछ उदेश्य है ईस जन सूचना पोर्टल राजस्थान का। जिसकी मददसे सरकार अपनी नई स्कीम, योजना ओर नई सूचनाए लोगो के पास पहोंचा सके। इसलिए सरकार ने यह पोर्टल बनाया है।

आप भी अपने मोबाइल फ़ोन ओर कंप्यूटर, लेपटॉप आदि से jan suchna portal 2021 मे जुड़ सकते है। जिससे आपके पास आने वाली सभी योजना एवं स्कीम की जानकारी होंगी। इसकी वजह से आप बिना समय गवाए उस स्कीम का लाभ उठा सकते हो।

Jan Suchna Portal Rajasthan (जन सूचना पोर्टल राजस्थान)

आपके मनमे ए सवाल है की जन सुचना पोर्टल क्या है? तो आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। अगर आप इसके नाम को ध्यान से पढ़ो तो इसके नाम मे ही इसका पूरा उत्तर है। Jan यानिकि सभी लोग एवं नागरिक, suchna माने की किसी भी वस्तु, स्कीम, योजना की जानकारी ओर portal माने की एक स्थान जैसे की वेबसाइट जहा सारी इनफार्मेशन डिजिटल स्टोर रहती है। जिसका इस्तेमाल सभी लोग कर सकते है।

अगर आपको जन सूचना पोर्टल राजस्थान (Jan Suchana Portal Rajasthan) को देखना है की यह केसा है ओर यहां पर केसी केसी सुचना दी गई है तो आप https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जा सकते हो। यह वेबसाइट ऑफिसियल राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित वेबसाइट है।

Key Points of Jan Suchna Portal Rajasthan

Name of the PortalJan Suchna Portal Rajasthan
Beneficial forCitizen of Rajasthan to get Govt. Scheme Information
Launched Date13- Sep-2019
Launched ByRajasthan Government
Websitehttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/
Managed ByDepartment of IT & Communication, Jaipur, Rajasthan

Jan Suchna Portal Rajasthan की सेवा ओर लाभ

Jan Suchna Portal में शामिल योजनाएं /सेवाएं की सूचि
कोविड-19 – COVID-19यहाँ क्लिक करे
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी – Social Security Pension Beneficiaryयहाँ क्लिक करे
महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक – MGNREGA Workerयहाँ क्लिक करे
एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी) – SBM (Sanitation Beneficiaries)यहाँ क्लिक करे
ई-पंचायत – E-Panchayatयहाँ क्लिक करे
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना – MNDY/MNJYयहाँ क्लिक करे

Rajasthan Jan Suchna Portal 2022

अगर आपको जन सूचना पोर्टल का देशबोर्ड open करना है तो आप अपनी login id ओर पासवर्ड डालकर बड़ी आशानीसे अपना देसबोर्ड use कर सकते है।

उसके लिए आपको जन सुचना पोर्टल राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in को खोलना पड़ेगा। उसके होम पेज पर आपको login का ऑप्शन मिलेगा। पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले ओर बादमे यहां आकर login करें। बिना रजिस्ट्रेशन करवए आप अपना देसबोर्ड open नहीं कर पाएंगे।

Jan suchna पोर्टल मे आपको help desk भी देखने को मिलेगा। वहां आपको सभी हेल्पलाइन number ओर id मिलेंगे। अगर आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप ईस नम्बर द्वारा दूसरे लोगो से मदद ले सकते है।

Importants of Jan Suchna Portal Rajasthan

  • Jan Suchna Portal Rajasthan प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा बनाया गया portal है। यानि की आपको यहां सभी प्रकार के प्रौद्योगिकी एवं संचार विषयो की जानकारी मिलेगी।
  • यह portal ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसका लाभ सभी लोग अपने मोबाइल, कम्प्यूटर एवं लैपटॉप मे ले सकते है। इसके लिए आप इसका app भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • ईस portal मे Rajasthan से जुड़े सभी पुरानी योजना, चल रही योजना ओर आने वाली योजना ओर स्कीम की जानकारी उपलब्ध है।
  • ईस पोर्टल को कोईभी आम आदमी use कर सकता है इसके लिए आपको कोई फीस देनेकी जरूर नहीं है।
  • Rajasthan Jan Suchna Portal मे आपको सिर्फ राजस्थान राज्य की सूचना ओर सेवा के बारेमे माहिती मिलेगी।

ईस पोर्टल मे आपको पहले login करना होगा ओर इसके लिए आपको पहले आपका प्रोफाइल बनाना पड़ेगा। इसके लिए आप पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसमें आपसे आपकी बेसिक इनफार्मेशन डालने को कहा जाएगा। आप अपनी सारी इनफार्मेशन add करके यहां अपना अकाउंट बना सकते है। उसके बाद आपको एक login id मिलेगा इससे आप login कर सकते है। इसकी मददसे आपको अपने gmail मे नोटिफिकेशन भी मिलती रहेगी।

अगर आपको jan suchna portal 2021-2022 के बारेमे सारी इनफार्मेशन मिल गई तो आप अपने दूसरे लोगो के साथ यह इनफार्मेशन शेयर कर सकते है। ताकि वह लोग भी आने वाली राजस्थान की सुचना, सेवा, स्कीम ओर  योजना से update रहे।

Previous articleMP Shiksha portal Login @shiksha.portal.mp.gov.in
Next articleE-Ganna Parchi Calendar @caneup.in, UP e ganna parchi कलैंडर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here