KKR ka baap kaun hai | KKR का बाप कौन है? 2023

0

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की शानदार टीम्स मेसे एक है. Kkr बहोत ही अच्छी टीम है. इसमें एक से बढकर एक क्रिकेट प्लेयर्स सामिल है. लेकिन क्यां हो अगर हम इसका मुलाबला करवाए csk और मुंबई इंडियन जैसी दूरन्दर टिम्स के साथ. क्या लगता है kkr इनसे जीत पाएंगी. क्या लगता है कौन kkr ka baap he. अगर आपके मनमे भी यह सारे सवाल आ रहे है तो कोई बात नहीं. यहां हमने आपके सभी समस्या का समधान दिया है.

आईपीएल का आयोजन हर साल भारत मे किया जाता है. इस खेल मे 10 अलग अलग राज्यों से टीम आकर एक दूसरे से मुकाबला करती है. जो टीम फाइनल मैच जीतती है उसे आईपीएल ट्रॉफी और विनिंग अम्मोउंट दिया जाता है. भारत मे ipl मैच को देखना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसलिए सभी लोगो मे यह सवाल बना रहता है की किसकी टीम सबसे ज्यादा अच्छी है.

KKR ka baap kaun hai – KKR का बाप कौन है?

आईपीएल मे मुंबई इंडियन, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, सनरईसर हैदराबाद, रॉयल चेलेंजर बंगलौर और कोलकाता नाईट राइडर जैसी 10 और 10 से ज्यादा टीम हिस्सा लेती है.

इन सभी टीम मे आपस मे काफ़ी जमकर मुकाबला होता है. आईपीएल मे 20 ओवर की मैच होती है जींसमे सबसे ज्यादा रन करने वाली मैच जीत जाती है. फिर जीते हुए टीम को आपस मे मुकाबला किया जाया है. ऐसे ही सेमी फाइनल और फाइनल मैच होती है. फाइनल मैच मे जितने वाली टीम उस साल की आईपीएल विनर कहलाता है.

हर साल अलग अलग टीम जीतती है. सबसे ज्यादा आईपीएल जितने का ख़िताब मुंबई इंडियन को मिलता है. आईपीएल मे मुंबई इंडियन 5 बार जीती है. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का नंबर आता है. Csk ने 4 बार आईपीएल मैच जीती है. तीसरा नंबर kkr का आता है. उसने 2 बार आईपीएल फाइनल जीता है.

KKR ka baap CSK

सभी लोगोके अनुसार KKR का बाप CSK है. अगर इन दोनों टीम मे मुकाबला करवाया जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स आराम से बाजी मार ले सकता है. Csk ने आईपीएल मे 4 बार फाइनल जीता है. इसलिए हम यह कह सकते है की csk भी दमदार टीम है.

कोलकाता नाईट राइडर टीम ने अबतक 2 बार आईपीएल फाइनल कप जीता हुआ है. यह आकड़ा MI से और CSK से कम है.

दोनों टीम के अपने अपने फेन फॉलोवर है. Kkr के सपोर्टर की संख्या और Csk के फॉलोवर की संख्या देखे तो Csk बाजी मार जाता है. Csk की फैन फोल्लोविंग KKR से ज्यादा है.

Csk टीम के सपोर्टर सबसे ज्यादा है. इसके सपोर्ट करने वाले बाकि सभी टीम से ज्यादा है. इसके मुख्य दो कारण है. पहला की चेन्नई सुपर किंग्स को ज्यादातर सोउथ इंडियन लोग सपोर्ट करते है. दूसरा की इस टीम मे महेद्र सींग धोनी है. Ms dhoni की एक अपनी अलग fan following है. एक कप्तान के रुपमे ms dhoni सबसे बढ़िया कप्तान है.

KkR की टीम

कोलकाता नाईट राइडर टीम अपने आप मे एक शानदार टीम है. क्युकी इसने सिर्फ 2 बार आईपीएल जीती है तो इसका मतलब यह नहीं है की यह कमजोर टीम है.

आईपीएल साल मे सिर्फ एक बार होती है. इसमें जितना कोई छोटी बात नहीं है. कई ऐसी टीम है जिसने सिर्फ एक बार ही आईपीएल मैच जीती है. लेकिन ऐसे भी कई टीम है जिसने एक बार भी आईपीएल मैच नहीं जीता.

आईपीएल मे kkr का तीसरा नंबर आता है. इसने 2008 से 2022 तक कुल 2 बार फाइनल मैच जीता है. यह टीम भी csk और Mi को टक्कर दे सकती है. आईपीएल मे कइबार इन टीम का आमना सामना होता है. Kkr कई दूसरी टीम से बेहतरीन परफॉरमेंस देती है.

Csk की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स (csk) टीम मे ms dhoni और जस्टिन बुमराह जैसे प्लेयर है. Ms dhoni जैसे प्लेयर सबसे ज्यादा अच्छे बैट्समैन मेसे एक है और इसकी कप्तानी के निचे csk बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करती है.

Csk टीम रोज सुबह जल्दी प्रेक्टिस करने के लिए जाती है. Ms dhoni सबसे अच्छे विकेट कीपर है. इस टीम मे सभी प्लेयर अपने अपने काम मे माहिर है. ऐसे देखे तो इस टीम मे दूसरी टीम के मुकाबले अच्छे बोलर्स है.

Csk को मैच फिक्सिंक करने के कारण कुछ साल तक आईपीएल से दूर कर दिया था. लोगोका मानना है की अगर csk को आईपीएल से बाहर नहीं किया होता तो चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा आईपीएल मैच जीतता.

KKR vs CSK

अगर kkr और csk का आपस मे मुकाबला किया जाए तो इसमें कौन सी टीम जीत सकती है. इसमें csk के जितने का चांस ज्यादा है. पहले भी आईपीएल मे csk vs kkr हो चूका है.

इस मुकाबले मे काफ़ी नोक जोक हुई है. Kkr ने इस मैच मे अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन सबको पीछे रखकर csk ने यह मैच जीता था. प्लेयर की बात करें तो इसके मामले मे csk मे प्लेयर ज्यादा बढ़िया है. इस मामले मे ज्यादा चांस है की csk बड़ी आसानीसे kkr को हरा देंगी.

Previous articleRCB ka baap kaun hai | RCB का बाप कौन है? 2023
Next articleCSK ka baap kaun hai | CSK का बाप कौन है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here