100+ Collection of marwadi love shayari 2023

0

इस article मे हम marwadi love shayari देखेंगे। जिसका इस्तेमाल आप अपने प्यार का इजहार करनेके लिए कर सकते है। राजस्थानी लोक काफ़ी अच्छे और दिलदार होते है। वो अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकते है। राजस्थान मे मारवाड़ी लोक रहते है। उनका ड्रेस और रेहनेका तरीका दूसरे से अलग होता है।सभी लोग आपस मे मिलजुलकर रहते है।

सभी मारवाड़ी लोग फेसबुक और व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते। उसके द्वारा वो अपने प्रेमी को love shayari और status share करते है। इसके द्वारा अपनोंके बिच मे प्यार बढ़ता है। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति और पत्नी के लिए अच्छी romantick marvadi love शायरी खोज रहे है तो आप सही जगह पर हो। यहां अपको एकसे बढ़कर एक शायरी status मिल जाएंगे। अहगर अपको अपना प्यार बढ़ाना है तो यहां दी गई शायरी का इस्तेमाल कर सकते है।

आप इन सभी status और shayari को अपने whatsapp और facebook मे share कर सकते हो। साथ ही आप instagram पर इन shayari को पोस्ट कर सकते है। लोग आपका status देखकर औपको एकबार तो जरूर पूछेंगे को तुमने इतनी अच्छी लव मारवाड़ी शायरी कहासे ली। तब आप उनको हमारी वेबसाइट के बारेमे बता सकते हो। हमरी वेबसाइट पर आपको काफ़ी अच्छे whatsapp status और shayari मिलेंगी। जिसका इस्तेमाल आप अपने पर्सनल उसे के लिए कर सकते है।

Marwadi Love Shayari for WhatsApp in Hindi

प्यार कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी,
सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो ज़िन्दगी,
करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहाँ, और सिमटे तो “तुम”

तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।

कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो

दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है, सपने टूटा नहीं करते

हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!

अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं,
तेरी खातिर तो काटें भी कबूल हैं,
हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं…

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो..


Romantic love shayri for Marwadi

उसी से पूछ लो उसके इश्क़ की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए।

कुछ तो बात होगी चाँद में भी,
वार्ना इतने धब्बे होने के बाद भी,
लोग मोहब्बत मैं इसे तोड़ लाने की बाते ना करते।
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

हम कभी घर से बहार भी ना झांकते थे,
आज खिड़कियों से भी उसका इंतजार करने में भी सुकून

दिल लगा के दिल दुखा देती है,
अपने होने का पता देती है,
ऑनलाइन आते ही मेरे वो,
अपने डीपी को हटा देती है।

ना दवा भी करे असर, ना दुआ भी काम आये,
तेरे बीमार हो चुके है हम, मुझे कैसे आराम आये।


Rajasthani Marwadi love Status

हम एक दूसरे की याद में जाग रहे थे पूरी रात,
एक एक पल की कही पूरी बात,
बातो बातो में हमने सुबह के बजाये पुरे सात।
रोमांटिक शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड

ख़ुशी है तुम मिले,
लेकिन थोड़ा देर से मिले।

जो परदे में खुद को छुपाये हुए है,
क़यामत वो ही तो उठाये हुए है।
लव रोमांटिक शायरी स्टेटस

मेरे पास लफ्ज़ नहीं बाते नहीं, शिकायत नहीं,
बस एक हसरत है तेरे सीने से लग कर तेरी धड़कन सुनु।

देख कर हमें को न परदे में तू छुप जाया कर,
हम तो आपके है यार, गैर से शरमाया कर।


Rajasthani Marwadi romantic status

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।

खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।

इस पोस्ट मे हमने बहुत अच्छे marwadi love shayari देखि। जिसको आप अपने प्रेमी के साथ share कर सकते हो। जिससे आपके बिचमे प्यार बढेगा। अगर अपको हमारी ए पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार के साथ share करना। जिसकी वजह से उनकी लाइफ भी प्यार से भर जाए। निचे comment मे अपना विचार share करें। आपको इस पोस्ट मे कमी लग रही है तो comment करें। हम उस कमी को दूर करेने। इस पोस्ट को पढ़नेके लिए आपका तहे दिलसे धन्यवाद।

Previous articlegunblood cheats codes list for all weapons 2022
Next article50+ Best Time Pass DP For WhatsApp 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here