ओ की मात्रा वाले शब्द उदाहरण के साथ | O Ki Matra Wale Shabd Worksheet and Picture

0

अपना हिंदी ग्रामर और वव्याकरण को स्टॉन्ग करने के लिए आप ओ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य का अभ्यास कर सकते है. आजके समय मे सभी लोगोंको और बच्चो को इंग्लिश सीखना है. लेकिन कोई अपनी मातृ भाषा हिंदी को ठीकसे नहीं सीखना चाहता. अगर हमें अपनी मूल भाषा ही नहीं आएगी तो दुरी भाषा सीखकर क्या करेंगे.

यह जमाना इंटरनेट का है. इस इंटरनेट के ज़माने मे सभी चीजे ऑनलाइन हो गई है. इसलिए आज आप ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये हिंदी की कुछ बेहतरीन बाते जानेंगे. आजके स्टूडेंट प्राइवेट स्कूल मे पढ़ते है. वहां उन्हें ऑनलाइन लेकचर दिया जाता है. ऐसेही आज हम ऑनलाइन कुछ अच्छा सीखेंगे.

एक स्टूडेंन के लिए o ki matra wale shabd का ज्ञान होना बहुत जरुरी होता है. तो इसलिए हमने यहां इसके बारेमे बताया है. जिससे आपको अपने एग्जाम मे कोई दिक्कत ना आये. इस कॉन्सेप्ट को सिखने के बात आप अपने एग्जाम मे पूर्ण मार्क ला पानेगे.

ओ की मात्रा के शब्द व वाक्य काफ़ी छोटे कक्षा के छात्रों का विषय है. अगर आपको इसके बारेमे नहीं पता तो कोई बात नहीं. ऐसे कई ओर लोग भी है जिन्हे भी इसके बारेमे पता नहीं होता. इसलिए हमने यहां छोटी ओ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य को बेहद ही सरल तरीके से समझाया है.

ओ की मात्रा वाले शब्द जोड़ने के क्रम से समझे

हम पहले इसे सरल बनाते है, जिससे स्टूडेंट को समझनेमे परेशानी ना हो. जेसेकी ख + ो + र = खोर, ज + ो + र = जोर, च + ो + र = चोर, ज + ो + श = जोश इत्यादि से हम स्टूडेंट को समजाएंगे तो अच्छेसे समझ मे आएगा. तो चलिए ज्यादा समझते है.

ज + ो + श = जोश

सो + ो + म + व + ा + र = सोमवार

घ + ो + र = घोर

च + ो + ट = चोट

त + ो + ट + ा = तोता

म + ो + र = मोर

च + ो + र = चोर

भ + ो + क + न + ा = भोकना

छ + ो + ड़ + न + ा = छोड़ना

र + ो + च + क = रोचक

त + ो + ल + न + ा = तोलना

प + ो + ल = पोल

र + ो + त + ा = रोता

ख + ो + न + ा = खोना

ओ की मात्रा वाले शब्द

कोईकोडकोडकोलकाता
कोर्टकोरकोबीकोबरा
कोर्सकोविंदकोरोनाकोमल
कोहरामकोहराकोषकोसी
कोलाकोठाकोयलाकोना
कोटराकोसनाकोरमाकठोर
कॉलोनीक्रोधकोफ्तेकोविंद
खोलीखोनाखोवाखोलकर
खोंसीखोलकरखोटखोल
खेलोखालीखोलोखोज
खरगोशखोपड़ीखोटाखोखला
गोलीगोलागोलूगोद
गोंदगोपालगोकुलगोलार्द्ध
गोल्डीगोदामचोपालटोकरी
गोविंदगोवर्धनगोविंदागोंद
गोड़गोटागोजीगोल
गोरीगोलडूगोदानगोत्र
गोपूगोपीगोभीगोटी
गोगीगोस्वामीगोरखपुरगोरखनाथ
घोषितघोषणाघोड़ेघोर
घोटालेघोसीघोरघोल
चोरीचोटीचोपड़ाचोटा
चोनाचोटचोंचचोखा
चलोचोलाछोड़छोटे
छोलेछोरीछात्रोंछोड़कर
छोड़ोछोलाजॉनीजोला
छोड़छोटाजोनीजोशी
जोतजोरजोड़जोबन
जोड़ीजोकजोकरजोड़ा
झोलाझोकाझकोरझोल
झोसाटोकटोनाटोस
टोलटोनटोलीटोपी
ठोकठोकरठोंगाठोड़
ठोकनाठोसडोलडोंगल
डोलडोमडोसडोआ
ढोलकढोंगढोलढोबल
तोरूतोतातोड़तोफ
तोहफातोलतुमलोगतोतला
तोलियादोनोंदोस्तदो
दोगुनादोनीदोषदोपहर
दरोगाधोनीधोखाधोना
धोकरधोबलधोबीधोती
नोटिसनोटनोकियानोकर
नोएडानोहनोनीनोटा
पोलार्डपोस्टपोस्टपेडपोस्टर
पीयोपोखरापोलपोस्टमार्टम
पोषणपोषाकपीओप्रोडक्ट
प्रोफेसरप्रोफाइलप्रोपर्टीपोता
पड़ोसीपोहाप्रोटीनपारो
फोल्डरफॉलोवर्सफोसफोर
बोलनाबोटबोलीबोर्ड
बोरबोराबायोबोना
भोजनभोपालभोजपुरीभायो
भोगभोजभोटभोगना
भोलाभोलेमोटूमोबाइल
मोइनमोदीमोहम्मदमोर
मोहब्बतमोहनमोड़मोती
मोटीमनोहरमोनामोड़ना
योजनायोगयोगदानयोग्य
योग्यतायोगेशयोहनयोर
योनिरोचकरोहितरोहन
रोहतकरोजगाररोजानारोल्स
रोलीरोलिंगरोमरोज
रोगीरोनारोनाल्डोरोक
रोजारोहिणीरोशनरोशनी
रोडलोगोलोंकलोन
लोहालोगीलोजपालोभ
लोमड़ीलोंकलोललोगो
लोकेशनलोकेशलोडलोटा
वालोवोटवीडियोविलोम
शोधशोषणशोषितशोमा
शोरशोकशोहरतशहीदों
शोल्डरशोरगुलसोनासोच
सोमवारसोर्ससिओसजो
सोनियासोनपुरसोससोनू
सोहनसोडासोखासोवियत
होस्टलहोगीहोनाहोता
होशियारहोमहोलीहोबी
होनीहोशहोलीगेटहोलिग्राम
होठहोशहोड़होकर
ओस ओमओलाआओ
कोठीकोटीकोटाकिलो
अखरोट अनमोलअखरोटगोवर्धन
गोलार्धसोमनाथसोल्जरसाझेदार
मैक्सिकोयोगशालामिजोरमभोजपुरी
ओसभोगी मोड़ोलूडो 
ओजोन ऑडियोछोकरीडोमेन
कोहनीमुझकोउसकोरसोई
सोलनवोटिंगसोनपरीवोडाफोन
मोतिहारीसोल्डरराजभोगलोटपोट
मोमभोंकपोतीकोख
ढोसाझोपडीचोकरनोकरी
दोयमपरोसाटोकनसलोनी
मनोजअनोखामोसमीओखल
सरोकारकारोबारजोरदारस्लोचन
परोपकारयोगशालाडलहोजीजोरावर
ओमकारसंतोषमोतीचूरगोपनीयता

ओ की मात्रा वाले शब्द चित्र के साथ

अगर आपको छोटो बच्चे को इसके बारेमे समझना है तो O Ki Matra Wale Shabd With Pictures से आसानी से समजा सकते है. छोटे बच्चे को चित्र से ज्यादा समय मे आता है. इसलिए हमने यहापे ओ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित दिए है. इसकी मदद से आप भी अच्छे तरीके से सिख पाएंगे.

अगर आपको Chhota O Ki Matra Wale Shabd Pictures को डाउनलोड करना है तो आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपको image पर लॉन्ग प्रेस करना है. लॉन्ग प्रेस करने की वज़ह से आपको कई ऑप्सन मिलेंगे. आपको उसमेसे डाउनलोड इमेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Chhota O Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download

स्कूल ओर ट्यूशन मे कई बच्चो को वर्कशीट बननेका होमवर्क मिलता है. वह O Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet का इस्तेमाल कर सकते है. यहां हमने अच्छी वर्कशिट प्रदान की है. जिसमे आपको तैयार O Ki Matra Wale Shabd Ka Worksheets मिलेगी. जिसका इस्तेमाल करके आप अपना समय ओर एनर्जी दोनों बचा सकते है.

कई बच्चे होते है जिन्हे O Ki Matra Wale Shabd Ka Worksheet की जेॉक्स निकालनी होती है. वह इस pdf का इस्तेमाल कर सकते है. आप इस कॉपी मे अपने हिसाब से लिख भी सकते है.

O Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download करने के लिए आप निचे दिए गाये लिंक पर क्लिक कर सकते है. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. वहां आपको pdf डाउनलोड करनेका ऑप्शन मिलेगा. जेसेही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे pdf डाउनलोड हो जाएगी.

ओ की मात्रा से बने वाक्य का उदाहरण

  1. सोना बहुत कम मात्र मे पाया जाता है.
  2. सोनू गाड़ी चला रहा है.
  3. पोखरा के पास एक बन्दर है.
  4. मैंने तेरी चढ़ी तोड़ दी.
  5. आशीष बहोत तेज दौड़ता है.
  6. मोर बहुत सुन्दर पक्षी है.
  7. मैने आज घोड़ा चलाया था.
  8. हमारी नोट मे गाँधीजी का फोटो होता है.
  9. सोमवार को मुझे स्कूल जाना है.
  10. कोलकाता मेर्र मौसी रहती है.
  11. कोरोना से बचने के लिए मास्क पहने.
  12. कोयल बहुत मधुर गति है.
  13. खरगोश बहोत तेज दौड़ने वाला प्राणी है.
  14. मेरा खोखा खाली है.
  15. यह घरती गोल है.
  16. तुम्हारे पेंट मे होल है.
  17. होली आने वाली है.
  18. सोने को निकालने के लिए बहुत मेहनत लगती है.
  19. उसका होंठ लाला गया है.
  20. मछर सोर कर रहा है.
  21. बर्फी का रोल मुझे अच्छा लगता है.
  22. बन्दर टोली मे रहते है.
  23. उस डाली पर मोर बैठा है.
  24. कल उअके घर चोर आये थे.
  25. मोनू गांजा हो गया.
  26. हम दोनों के पास फ़ोन है.
  27. रास्ते पर नोक जोक हो रही है.
  28. यह सड़ बहुत मोटा है.
  29. रोज जल्दी उठना चाहिए.
  30. आज बर्तन तू धोएगा.
  31. चोर चोरी करता है.

क्या आपको यह पोस्ट पसंद आया? अगर हा तो निचे अपना मत्व निचे बता सकते है. यदि आपको इसके बारेमे कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट कर सकते है. अगर आपको हिंदी व्याकरण के बारेमे ओर जानकारी चाहिए तो हमरी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते है.

Previous article300+ Clash Royale WhatsApp Group link Join Now
Next articlekandas bapu biography wikipedia | કાનદાસ બાપુ બાયોગાફી

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here