Out For Delivery का मतलब – What is Hindi Meaning Of Out For Delivery

0

इस आर्टिकल मे हम क्या देखने वाले है : Out For Delivery का मतलब क्या होता है, What Does Out For Delivery Means In Hindi, Out of Delivery Meaning In Hindi ओर Your Item is out For Delivery का मतलब हिंदी में इत्यादि जानने वाले है। अगर आपको भी इन सभी बातो के बारेमे जानना है तो यह  आर्टिकल आपके लिए है।

अगर आपको जानना है की आउट फॉर डिलीवरी (out for delivery) का सही मतलब क्या होता है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको यह मेसेज देखने को मिलता है।

Amazon, Flipkart,Snapdeal, and meesho इत्यादि जैसी शॉपिंग वेबसाइट से आप शॉपिंग करते हो तो आपको थोड़े समय बाद your product is Out For Delivery का मजेस देखने को मिलेगा। अगर आपको इसके बारेमे चिंता होती है की यह क्या मेसेज है, तो आपको घबरानेकी कोई आवशयकता नहीं है। यहापर हमने बताया है की out of delivery meaning in Hindi का हिंदी मे क्या अर्थ होता है।

What Does Out For Delivery Means In Hindi

Out For Delivery Means In Hindi का हिंदी मे मतलब होता है की डिलीवरी के लिए बाहर। यानि की आपने जो प्रोडक्ट आर्डर किया था वह डिलवरी के लिए बाहर निकाल चूका है।

समान्य तह इस शब्द का इतेस्तेमाल आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर देखने को मिलेगा। शॉपिंग के कुछ समय बाद आपको Out For Delivery का मेसेज अपनी शॉपिंग वेबसाइट मे देखने को मिलता है। इसका सीधा ओर सरल मतलब है की आपने जो सामान ख़रीदा था वो सामान अब आपको मिलने के लिए निकल चूका है।

इसके अलावाह अगर आप किसी delivery कंपनी से अपना सामान किसीको भेजते है तो भी आपको Out For Delivery का मेसेज देखनेको मिलता है। ज्यादातर लोगोंको ऑनलाइन शॉपिंग करते समय यह मेसेज मिलता है। पहली बार शॉपिंग करते समय यदि आपको यह मेसेज मिले तो आप डर जाते है की यह क्या है। क्या मेरा सामान ओर पैसा चला गया? इत्यादि सवाल आपके मनमे आते है। लेकिन एकबार इसका सही अर्थ जानने के बाद आपको कोई चिंता नहीं रहती, बल्कि आपको उत्सुकता होती है की अब मुझे कब अपना सामान मिलेगा।

Your Item is out For Delivery का मतलब

online shopping site ओर दूसरी जगह से सामान खरीदने के बाद, जब आपको आपका सामान आपको मिलने के लिए कुरियर निकल जाता है तब आपको Your Item is out For Delivery का मेसेज मिलता है। ज्यादातर लोगो को ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट, मिशो ओर स्नेपडील जैसी बड़ी वेबसाइट मे यह मेसेज देखने को मिलता है।

यह मेसेज आपको कब मिलता है उसके बारेमे जानकारी निचे दी गई है।

  • पहले आप ऑनलाइन प्रोडक्ट को आर्डर करते है।
  • बादमे प्रोडक्ट सेलर आपका आर्डर पैक करके delivery company को देता है।
  • फिर जब delivery company मे आपका product delivery के लिए रवाना किया जाता है तो आपको यह मेसेज मिलता है।
  • बादमे आपके बताए हुए एड्रेस पर आपको सामान मिल जाता है।

Out For Delivery Meaning In Amazon, Flipkart,Snapdeal, and meesho

Amazon, meesho, snapdeal, flipkart इत्यादि बड़ी बड़ी शॉपिंग site है। जहासे लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है। अगर आप भी किसीभी प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको पता होगा की product को खरीदने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते है। पहला की आपक ऑनलाइन पेमेंट तभी कर सकते है ओर आप केस ऑन डिलीवरी कर सकते है। आर्डर कन्फर्म करने के बाद आपका प्रोडक्ट courier कपनी को दिया जाता है। फिर जब courier आपका सामान उनके वाहन मे डालकर आपकी तरफ निकलते है तब आपको Out For Delivery का मेसेज मिलता है।

Out For Delivery Meaning In Speed Post in Hindi

जब आप speed post द्वारा किसी चीज को भेजते हो या मांगते हो तो आपको यह मेसेज देखने को मिलता है। अगर आपको Out For Delivery का सन्देश मिले तो समय जाए की आपको मिलने वाला सामान डिलवरी काने के लिए बाहर निकल चूका है।

फिर जब आपका कुरियर आपके नजदीकी सेंटर मे पहुंच जाएगा तो आपको सन्देश या कॉल द्वारा सूचीत किया जाएगा। बादमे आपको फ़ोन करके आपको आपका सामान दिया जाएगा।

Out For Delivery का मतलब क्या होता है

अगर आपको मेसेज मिले की आउट फॉर डिलीवरी – Out For Deliver तो समझे की आपका पार्सल, आर्डर, ओर शॉपिंग की गई चीज पैक होकर कुरियर कंपनी के पास पहोच गया है।

जब आपका सामान पैकेज होकर डिलवरी कपनी को निकल जाए तो आपको यह संदेश अपने फोन मे देखने को मिलता है। यह मेसेज आपको अपने मेसेज बॉक्स मे ओर वेबसाइट के अकाउंट मे देखने को मिलेगा।

Out For Delivery Meaning In Hindi विडिओ द्वारा जाने

निचे आपको एक वीडियो दिया गया है, जहा आपको बताया गया है की out for delivery hindi का मतलब क्या होता है। वीडियो मे आपको सही तरह से इसके बारेमे समझाया है।

What Does Out For Delivery Means In Hindi Conclusion

हम आशा करते है की आपको आउट फॉर डिलीवरी मीनिंग इन हिंदी – out for delivery meaning in Hindi की जनकरी पसंद आई होंगी। यदि आपको इसके बारेमे जानकर अच्छा लगा है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

यहां हमने जाना की hindi out for delivery meaning क्या होता है। इसमें हमने जाना की जब हमरा आर्डर डिलवरी के लिए बाहर निकलता है तो आपको यह संदेसा मिलता है। जिसका अर्थ होता है की आपका पार्सल डिलवरी के लिए निकल चूका है।

Previous articleCall Barring क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करे
Next articleSb Kaise .in APP Download Whatsapp, Wallpaper, Locker APK

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here