स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या होती है? State Specific Id In Hindi

0

आजके समय मे आपके पास स्टेट स्पेसिफिक आईडी होना काफ़ी जरुरी है। क्युकी इसकी जरुरत आपको बिहार , MP आदि जैसे राज्यों मे कोईभी id बनाते सामय ओर e shram card बनाते वक्त पडती है। इसलिए आपको पता होना चाहिए की स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या होती है। यानिकि आपको state specific Id hindi meaning पता होना चाहिए।

बिहार ओर माध्यप्रदेश जैसे राज्यों मे कोईभी id ओर ऑनलाइन फॉर्म के लिए स्टेट स्पेसिफिक आईडी की जरूरत पडती है। इसके आलावाह आप किसी दूसरे डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर आपके पास स्टेट स्पेसिफिक आईडी है तो यह अच्छी बात है।

अगर आपके मनमे भी इसके रेलेटेड बहुत सवाल है तो आप एकदम सही जगह पड़ आए है। यहां हमने बताया है की इसका अर्थ क्या होता है, डॉक्यूमेंट या ID और स्टेट आईडी मे अंतर क्या होता है। यदि आपको स्टेट id के बारेमे सबकुछ जानना है तो निचे आपको इसके बारेमे सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएंगी।

स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या होती है? (State Specific Id ka matlab kya hota he)

आप जिस राज्य के निवासी हो उसे साबित करनेका डॉक्यूमेंट यानि स्टेट स्पेसिफिक आईडी(State Specific Id). इसमें आपको आपकी सभी डिटेल्स के साथ आप कितने समय से राज्य मे रह रहे हो उसकी भी जानकारी मिल जाती है। स्टेट स्पेसिफिक आईडी एक जरुरी डॉक्यूमेंट है। जैसे हमारे पास रासन कार्ड, आधार कार्ड, ओर वोटिंग कार्ड होता है वेसेही हमारे पास स्टेट स्पेसिफिक आईडी भी होना जरुरी है।

आसान शब्दो मे कहे है यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसमे आप किसी राज्य मे कितने समय से निवास कर रहे है वह दर्शाता है। इसकी वजह से आपको राज्य के नागरिकता का प्रमाण मिलता है। स्टेट स्पेसिफिक आईडी mp ओर बिहार जैसे कई राज्यों मे प्रचलित है। यदि आपको इसके बारेमे ओर जानना है ओर जानना है की इसका इस्तेमाल कहा होता है तो निचे आपको सम्पूर्ण माहिती दी गई है।

नोर्मल डॉक्यूमेंट और स्टेट स्पेसिफिक आईडी में दिन्फ्रेंस क्या होता है?

इन दोनों मे बहुत ज्यादा अंतर नहीं है नोर्मल डॉक्यूमेंट की जरुरत आपकी पहचान बताने के लिए पडती है। जेसेकी ड्राइविंग लाइसेंस ओर वोटर आईडी। आपके पास अगर आधारकार्ड हो तो भी आपको पहचान बड़ेही आराम से हो सकती है। लेकिन स्टेट स्पेसिफिक आईडी मे आपको किसी राज्य की पहचान मिलती है।

नार्मल डॉक्यूमेंट मे आपको नाम, पता पर उम्र मिल जाती है, लेकिन आपको पता नहीं चलता की व्यक्ति कितने समय से उस राज्य मे रहता है। अगर आपको इसकी सही जानकारी चाहिए तो आप स्टेट id का इस्तेमाल कर सकते हो। यहां इन सभी बातो का उल्लेख किया जाता है।

State Specific Id किन राज्यों मे है

nomberStates namesshort name
1.Andhra PradeshAP
2.Arunachal PradeshAR
3.AssamAS
4.BiharBR
5.ChhattisgarhCG
6.GoaGA
7.GujaratGJ
8.HaryanaHR
9.Himachal PradeshHP
10.Jammu and KashmirJK
11.JharkhandJH
12.KarnatakaKA
13.KeralaKL
14.Madhya PradeshMP
15.MaharashtraMH
16.ManipurMN
17.MeghalayaML
18.MizoramMZ
19.NagalandNL
20.OrissaOR
21.PunjabPB
22.RajasthanRJ
23.SikkimSK
24.Tamil NaduTN
25.TripuraTR
26.UttarakhandUK
27.Uttar PradeshUP
28.West BengalWB
29.Tamil NaduTN
30.TripuraTR
31.Andaman and Nicobar IslandsAN
32.ChandigarhCH
33.Dadra and Nagar HaveliDH
34.Daman and DiuDD
35.DelhiDL
36.LakshadweepLD
37.PondicherryPY

state specific Id in hindi के आखरी शब्द

यहापर हमने जाना की स्पेसिफिक आईडी क्या होती है ओर what is state specific Id का मतलब देखना। हमने जाना की मध्यप्रदेश ओर विहार जैसे राज्यों मे e shram card ओर अन्य id बनावे ने के लिए state specific Id का होना बहुत जरुरी है। हमने नोर्मल डॉक्यूमेंट ओर स्टेट आईडी मे अतर भी देखना।

मे आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको state specific id से जुड़े कोईभी सवाल है तो निचे कमैंट्स कर सकते है। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। यदि आपको यह पोस्ट इन्फॉमेटिव लगी तो दूसरे लोगोके साथ शेयर जरूर करें।

Previous articleSb Kaise .in APP Download Whatsapp, Wallpaper, Locker APK
Next articleMillion, Billion और Trillion का मतलब क्या होता है – Million, Billion, Trillion meaning in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here