हिंदी वेबसाइट क्या है ? (What Is Website In Hindi) वेबसाइट के कितने प्रकार के होतें है?

0

अगर आपको Website Hindi के बारेमे जानना है तो आपको वेबसाइट क्या है ? ओर What Is Website In Hindi के बारेमे पहले जानना पड़ेगा। यहां हमने हिंदी वेबसाइट के बारेमे पूरी जानकारी दी है। साथ ही हमने बताया है की वो वेबसाइट के कितने प्रकार होते है। अगर आप इन सभी चीजों को जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

वेबसाइटहिंदी क्या है यह सवाल समजने के लिए आपको पहले पता करना चाहिए के ये क्यों है? आजके समय मे सब लोग अपना फ़ोन ओर कंप्यूटर का इस्तेमाल अपने रोजिन्दा जिंदगी मे करते है।

जब भी किसी को कोई सवाल हो या कुछ जानना हो तो लोग google पड़ Website In Hindi सर्च करते है। फिर वहां उनको बहोत सारे आर्टिकल मिलते है। इसी आर्टिकल को वेबसाइट कहते है। लोग अपनी वेबसाइट मे अलग अलग टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है। बादमे जब हम गुगल पर सर्च करते है तो हमें वह आर्टिकल दीखता है।

Website In Hindi (वेबसाइट क्या है)

अगर आपको किसीभी चीज की इनफार्मेशन चाजिए तो आप आर्टिकल पढ़ते हो। बस ईसी आर्टिकल के समूह को webpages कहते है। Website Hindi मे आपको काफ़ी आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे। एक वेबसाइट मे आपको एक या उससे अधिक टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखें जाते है।

अगर आप google पर सर्च करो ‘Website Kya Hai In Hindi’ तो आपको बहोत सारे रिजल्ट मिलेंगे। फिर आप किसी एक या ज्यादा वेबसाइट मे जाकर इसके बारेमे पढ़ते हो। आप जिस वेबसाइट मे जाते हो उस वेबसाइट मे आपको जो इनफार्मेशन चाहिए वह होती है।

अगर आपको भी Websitehindi.Com जैसी वेबसाइट बनानी है तो आप domain name ओर होस्टिंग लेकर अपनी वेबसाइट start कर सकते हो। अगर आपको free मे वेबसाइट बनानी है तो आप blogger पर जाकर फ्री मे hindi website बना सकते हो।

Website In Hindi Types (हिंदी वेबसाइट के प्रकार)

इंटरनेट पर मुख्य दो प्रकार की वेबसाइट होती है। पहली स्थैतिक ओर दूसरी गतिक वेबसाइट।

  1. स्थैतिक: इसको Static ओर स्थाई वेबसाइट भी कहा जाता है। जिसमे डिजाइन ओर लेआउट एक जैसा ही रहता है। इसमें आपको अलग अलग webpages मिलते है, ओर आप एक webpage मेसे दूसरे ब्लॉग पर जा सकते है। इसे स्थैतिक वेबसाइट कहा जाता है। Exmple: websitehundi. com
  2. गतिक: इस प्रकार की वेबसाइट मे हमेशा फेर बदल सरु रहता है। यानि की Dynamic बदलता रहता है। इसमें कुछ समय बाद update आता है ओर काफ़ी change हो जाता है। Example: facebook ओर instagram

इस तरह की सभी तरह की वेबसाइट को एक अच्छे सर्वर की जरुरत रहती है। जिसके द्वारा वेबसाइट ओनर अपने विजिटर को कॉन्टेक्ट प्रोवाइड कर पाए। सभी वेबसाइट की अपनी अलग url होती है। जेसेकी https://websitehindi.com जिसमे आपको सभी इनफार्मेशन मिलती है।

इन सभी चीजों के पहले आपको एक domain name की जरुरत पड़ेगी। जिससे आपकी hindi website की पहचान बनेगी। इसके लिए आप godaddy ओर namecheap जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो।

वेबसाइट की होस्टिंग लेने के लिए आप hostinger, a2hosting, degital ocean, ओर hostgetor जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। इन सभी होस्टिंग को उसे करने से पहले आपको सभी के फीचर ओर price की जानकारी ले लेना चाहिए।

Website In Hindi Conclusion

इंटरनेट पर आपको सभी प्रकार की वेबसाइट मिल जाएगी। जिसमे आपको टेक्नोलोजी, गेम, स्पोर्ट, न्यूज़ इत्यादि hindi website आर्टिकल मिल जाएंगे। आपको जीस टॉपिक पर इंट्रेस्ट है उस टॉपिक पर आपको लिखना चाहिए। Benefits Of Website In Hindi देखे तो एक वेबसाइट से आप लोगो को बेहद ही अच्छी इनफार्मेशन प्रोवाइड कर सकते हो। इसके बदले आपको पैसे मिलेगा।

आज हमने Google Search के बारेमे जाना की यह क्या है ओर कैसे काम करता है। इसमें हमने जाना की Website Ko Hindi Me Kya Kehte ओर Website Matlab Kya Hota Hai. अगर आपको पता चल गया है की हिंदी वेबसाइट का मलतब क्या होता है तो आप यह पोस्ट दूसरे लोगो के साथ शेर कर सकते है। अगर आपको वेबसाइटे को हिंदी में क्या कहते है? के बारेमे कोई सावला है तो कमेंट मे पूछ सकते है।

Previous articleMillion, Billion और Trillion का मतलब क्या होता है – Million, Billion, Trillion meaning in hindi
Next articleKareena Kapoor Phone Number, WhatsApp Number, and other Contact details

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here