Website की Link से video कैसे download करें?

0

क्या आपके साथ ऐसा हुआ है की आप कोई video देख रहे हो और आपको वो video बहुत ही पसंद आप जाए? ऐसा सबके साथ होता है। इसके बाद हमें उस video को दूसरे दोस्तों को दुखनेका मन करता है। लेकिन आपको पता नहीं होता की कैसे आप वो video डाउनलोड कर सके ताकि आपका दोस्तों या आप उस video को बादमे देख सके।

किसीभी website के link के द्वारा video को कैसे download करें?

इस post मे हम link से video download करना सीखेंगे। अगर आपको कोई video पसंद आप गया है तो वो भी आप इस टेक्निक की मददसे बड़ी आसानीसे डाउनलोड कर सकते है।

आप google मे जाकर भी video डाउनलोड कर सकते है। लेकिन ए मेथड काफ़ी बड़ी है। इसके लिए आपको बहुत देर लगेंगी। यहापे आपको काफ़ी प्रॉब्लम आयेंगी। कइबार इसकी वजह से phone मे वायरस भी घूस जाता है।

निचे हमने एक simple मेथड बताहि है। जिसकी मददसे आप youtube, hotstar, netflix, website, daily motion, instagram, facebook इत्यादि से video download कर सकते है।

Download any video with Vidmate app

यहां हम आपको Vidmate app का सही इस्तेमाल करना सिखाएंगे। इसकी मददसे आप किसी भी वेबसाइट से video डाउनलोड कर सकते। अगर आपके पास कोईभी link है, तो आप उसे भी डाउनलोड कर सकते है। इस app का इस्तेमाल काफ़ी सिंपल है।

Step 1: Vidmate की app install करें।

सबसे पहले आपको vidmate को डाउनलोड करना पड़ेगा। ए app play store पर नहीं है। इसलिए आपको इसे vidmate की officeal website से download करना होंगा।

सबसे पहले आप vidmate की वेबसाइट पे जैसे इसे डाउनलोड कर ले। डाउनलोड होनेके बाद अपने phone स्टोरेज मे जाए। वहां आपको अपने download folder मे आपको vidmate v45.3 मिलेगा। जो letest version है। जिसकी size 10mb है जिसे आपको install करना है।

App install करने के लिए आपको app पर click करना पड़ेगा। बादमे आपको app install का option मिलेगा। जिसपे click करतेहि app आटोमेटिक इनस्टॉल हो जाएगा।

Step 2: videos को download कैसे करें?

App intsall होने के बाद उसे खोले। यहां आपको serch का option मिलेगा। जिसमे आप कोईभी link past कर सकते हो। Link को past करने के बाद आप उस video को डाउनलोड कर सकते हो। आप याहपे website के video, youtube के video, facebook और instagram के video भी download कर सकते है।

Vidmate काफ़ी अच्छा app है। याहपे आपको काफ़ी अच्छी डाउनलोड स्पीड मिलेंगी। इसका सर्वर बहुत ही तेज है। इसका इस्तेमाल करानेके लिए आपको किसीभी VPN का उसे करना नहीं पड़ेगा।

Exmple : आपको किसी वेबसाइट से tarak mehta ka ulta chasma का episode download करना है।

अब आपका video download होना सरु होजाएंगे। बादमे ए video आपके phone storage मे save हो जाएगा। इस तरीकेसे आप किसीभी website से video download कर सकते हो।

  1. पहले आप अपनी website को खोले जिसमेसे आपको video download करना है।
  2. अब अपने उस website की link को copy करें।
  3. इसके बाद vidmate app खोले।
  4. Vidmate के serch option मे जाकर उस link को past करें।
  5. अब थोड़ी loding होंगी, जिसके बाद आपका video दिखेंगा।
  6. यहां आपको video को कितनी quelity मे download करना है वो silect करना है।
  7. निचे आपको download now का ऑप्शन मोलेगा जिसपर क्लिक करें।

Note: Vidmate play store मे नहीं है। इसे आप vidmate की officeal website से डाउनलोड कर सकते हो। जो आपको google मे मिल जाएंगी। आप इसका letest version use करना। इसमें आपको कई new feature मिलेंगे।

Disclaimer: यह post कोभी डाउनलोड link नहीं प्रोवाइड करती। याहपे हमने सिर्फ वही जानकारी दी है जो इंटरनेट पर उपलब्ध है। आप इस टेक्निक की मददसे video को डाउनलोड कर सकते है। लेकिन उसका इस्तेमाल किसीभी जगह पर नहीं कर सकते।

Previous articleTop 99 Family Attitude Status in Hindi – परिवार के लिए हिंदी मे स्टेटस
Next articleजानिए Thop TV me IPL Kaise Dekhe सही तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here