50+ Best Welcome Shayari for Anchoring 2023

0

In India, the guest has been given a big place. In Sanskrit, the word for a guest is “Athithi Devo Bhav”. This means that the guest deserve same potion as god. That is why Indian culture is great.

In your school and college, there are frequent functions in which the chief guest is to come. When the chief guest comes to your function, you have to greet him with his words. The chief guest is welcomed and the handling of the function is done by the anchor. If you work as an anchor in a function of your school or college then you should have good speaking skills so that people are attracted towards you. If there is a bad anchor in the function then no one enjoys the function.

A good anchor makes the worst function or programs interesting with its anchoring. If you also want to be a good anchor, you should have to do a good preparation. If you gave your best performance, it makes a good impression on the chief guest.

Welcome Shayari In Hindi For Anchoring

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी.

ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.

हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे।
देखकर दिल उनको झूमने लगा,
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे।।।

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी।
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई,
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी।


Welcome Shayari In Hindi For Guests

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी.


ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.


हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.

ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है,
जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है.


जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,
वो स्वागत के लिए खड़े होते है.


हमारा स्वागत नहीं करोगे,
क्या हुआ अगर बिन बुलाये आये है.


Welcome Shayari For A Function

  • देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
  • रोली तिलक थाल मे, श्री फल लिया सजाये, स्वागत को श्री मान के, भेट दुशाला लाये..।।
  • आप आये यहाँ शुक्रिया मेहरबां क्या कहें आपको हम हुये बेजुबाँ यह सभा हर्ष से हो गई तरबतर नूर से भर गया है ये सारा शमाँ।
  • हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं, क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
  • हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा, वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा।
  • सरतो ने फिर से करवट बदली है, आप आये तो बलखा के बहारें आईं।


Welcome Shayari In Hindi For Chief Guest

हार को जीत की एक दुआ मिल गई तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई। आप आये श्री मान जी यू लगा, जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं, क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
हसरतो ने फिर से करवट बदली है,
आप आये तो बलखा के बहारें आईं।

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से |

I hope you liked this post. In this post you will find some good welcome Shayari in Hindi, welcome Shayari, welcome Shayari in Hindi for anchoring, welcome Shayari in English, welcome Shayari in Marathi, welcome Shayari in Urdu for anchoring, welcome Shayari, welcome Shayari in Punjabi for anchoring, welcome Shayari for guest in Hindi, welcome Party Shayari, welcome Shayari in Hindi for students, welcome Shayari in Urdu for guest, welcome Shayari for anchoring, etc.If you like this post with your friend Please share.

Previous articleCopy And Paste V badge Free Fire symbol With a Simple Method
Next articleJyoti Ghosh Wiki,Biography, age, height, husband, family, and more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here